सेना ने की आतंकियों पर बड़ी कार्रवाई, पिछले 24 घंटे के अंदर मार गिराए 60 आतंकवादी

img

नई दिल्ली॥ अफगा़निस्ताऩ़ में अफगान सुरक्षा बलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। बीते 24 घंटे में देशभर में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में 60 तालिबान आतंकवादी मारे गए। इसके साथ ही आर्मी के वार में दस से ज्यादा आतंकी घायल भी हुए हैं। अफगा़निस्ताऩ़ सैनिकों ने इस बारे में रविवार को सूचना शेयर की।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि अफगान राष्ट्रीय सेना, अफगान नेशनल पुलिस और राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के संयुक्त ऑपरेशन में समनगन, गजनी, उर्जगान, फराह, बाख, पाकटिया और हेलमंद प्रांत में कम से कम 60 आतंकवादी मारे गए और 10 जख्मी हो गए।

रिपोर्ट के अनुसार, अफगान सुरक्षा बलों ने इस अभियान के दौरान चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित अफसरों को सौंप दिया। अफगान नेशनल डिफेंस और सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर बम बरसाए और एयर स्ट्राइक किया। पिछले 24 घंटे में विभिन्न प्रांतों में स्पेशल फोर्स के 19 योजनाबद्ध ऑपरेशन चलाए गए। एयर फोर्स ने अफगान नेशनल आर्मी के सहयोग के लिए दुश्मन के ठिकानों पर 20 हवाई हमले किए।

पढ़िए-कौन तोड़ेगा विराट कोहली के सबसे तेज 10000 रन बनाने का रिकॉर्ड, ये धाकड़ बल्लेबाज आया करीब

Related News