img

पश्चिम बंगाल। पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बुधवार 5 अक्टूबर की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया (Mal River Flood)। यहां माल नदी में दुर्गा विसर्जन के दौरान अचानक आई बाढ़ ने सात लोगों को अपनी आगोश में ले लिया। लोगों को पानी में बहता देख कुछ युवा उन्हें बचाने के लिए तेजी से नदी में छलांग लगाते दिखे। उन्होंने जान पर खेलकर लोगों को बचाने का प्रयास किया,लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम भी जेसीबी की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। अभी भी 30-40 लोग लापता बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश जारी है।(Mal River Flood)

अब तक जारी है रेस्क्यू अभियान

नदी के बीच खड़ी विसर्जन की गाड़ी में जो लोग फंसे थे उन्हें जेसीबी की मदद से ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है लेकिन जो लोग पानी में बह गए उनमें से कुछ लोग काफी दूर जाकर एक टापू पर पहुंच गए, जिन्हें बचाने के लिए प्रशासन की टीम रात भर रेस्क्यू अभियान में जुटी रही। एक के बाद एक 40 से अधिक लोग पानी में बहते चले गए।(Mal River Flood)

मातम में बदला उत्सव का माहौल

इस घटना की वजह से थोड़ी देर पहले जहां उत्सव का माहौल था वह मातम में बदल गया। विसर्जन की वजह नदी के किनारे भारी भीड़ थी। हालांकि, प्रशासन की टीम पहले से ही माइक के जरिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दे रही थी।(Mal River Flood)

US में भारतीय मूल के परिवार 8 महीने के बच्चे समेत 4 की हत्या,एक हिरासत में

First Hindu Temple in Dubai : दुबई में बनाया गया है पहला हिंदू मंदिर, देखें भव्य मंदिर के अंदर की तस्वीरें

--Advertisement--