ममता ने मोदी सरकार से फिर मांगी वैक्सीन, कहा- यहां लोग मर रहे हैं, लेकिन पहले विदेशों में भेज दी गई वैक्सीन

img

पश्चिम बंगाल की सीएम और TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने राज्य में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार से एक बार फिर से राज्य को अधिक मात्रा में वैक्सीन देने की मांग की है।

mamta banerji

मंगलवारो मुर्शिशाबाद के सागरदिघी में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने वैक्सीन व दवाओं की कमी को लेकर केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने नाम के लिए विश्व भर को वैक्सीन बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने छह माह पहले ही केन्द्र सरकार से वैक्सीन की मांग की थी, किंतु अभी तक कोरोना वैक्सीन नहीं दिया गया है।

राज्य सरकार इंजेक्शन खरीदना चाहती थीं, किंतु अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कल कहा गया है कि खुले बाजार में भी वैक्सीन उपलब्ध होगी, किंतु पहले ही 64 फीसदी वैक्सीन विदेश दे दी गई है। उन्होंने कहा कि पहले देश के लोगों को वैक्सीन देनी चाहिए थी।

ममता ने आरोप लगाया कि देश में कोरोना वैक्सीन की कमी है। देश के लोग वैक्सीन के अभाव में मर रहे हैं, किंतु प्रधानमंत्री ने विश्व के नेता बनने के लिए विदेशों को पहले वैक्सीन दे दी गई है।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 5.4 करोड़ और वैक्सीन की खुराक तुरंत उपलब्ध कराने की मांग कर चुकी है। ममता ने रेमडेसिविर और टॉसिलिजूमैब जैसी दवाओं को भी राज्य में उपलब्ध कराने की भी मांग की थी।

 

Related News