पंजाब की मशहूर यूनिवर्सिटी में मिला मानव कंकाल, पुलिस जांच में जुटी

img

अमृतसर में गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के रामतीर्थ रोड बाईपास के निकट यूआईटी विभाग और अन्य रिहायशी क्षेत्र में उस समय दहशत फैल गई जब विभाग के पास क्रिकेट मैदान में मानव कंकाल पड़े होने की जानकारी मिली।

खबर के मुताबिक, जैसे ही यूआईटी विभाग की ओर छात्र-छात्राओं, शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों का आना-जाना शुरू हुआ, विभाग के क्रिकेट मैदान में एक मानव कंकाल नजर आया. इसकी जानकारी आनन फानन जीएनडीयू के अफसरों को दी गई। जीएनडीयू सुरक्षा विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो देखा कि नर कंकाल को आवारा कुत्ते खींचकर ले जा रहे थे।

इसकी जानकारी जिला पुलिस को दी गयी. थाना कैंट पुलिस ने इस मानव कंकाल को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जीएनडीयू और इसके आसपास के इलाकों के साथ-साथ श्मशान घाट की भी गहनता से जांच की। साथ ही रहस्यमय परिस्थितियों में लापता होने की भी गहनता से जांच की जा रही है।
 

Related News