दो चरणों में मनेगा विश्व जनसंख्या पखवाड़ा,आयोजित होंगी विविध गतिविधियां

img

कुशीनगर ॥ जिले में विश्व जनसंख्या पखवाड़ा दो चरणों में मनाया जाएगा। दो चरणों में चलने वाले कार्यक्रम में विविध गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। पहले चरण में दंपत्ति संपर्क तो दूसरे चरण में सेवा प्रदायगी जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाया जाएगा।

843ffe7c-6047-4860-ab8f-18e133c2d114

इस संबंध में परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी व उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने बताया कि परिवार नियोजन कार्यक्रम को विशेष गति प्रदान करने के लिए शासन स्तर से जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया है।
पहले चरण में 27 जून से 10 जुलाई तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस पखवाड़े के तहत कोरोना प्रोटोकॉल का पालन तथा मॉस्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए परिवार नियोजन के संबंध में सघन प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

प्रचार-प्रसार के दौरान दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतराल, परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी, प्रसव उपरांत परिवार नियोजन आदि विषयों पर व्यापक रूप से बल दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जिले की करीब 3500 आशा कार्यकर्ताओं को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए व्यक्तिगत दूरी के बारे में वाट्सएप या एसएमएस के जरिए उन्मुखीकरण किया जाए , ताकि वह समुदाय स्तर पर इच्छुक लाभार्थियों को बिना किसी संक्रमण के चिकित्सा इकाई पर परिवार नियोजन की सेवाएं प्राप्त करने के लिए प्रेरित कर सकें। सबसे अहम बात यह है कि लक्षित दंपत्ति को टेली काउंसिलिंग के जरिये परिवार नियोजन के ‘बास्केट आफ च्वायस’ के बारे में परामर्श दिया जाए।

इसी प्रकार दूसरे चरण में 11 से 31 जुलाई तक सेवा प्रदायगी जन संख्या स्थिरता पखवाड़ा आयोजित होगा। इस पखवाड़े के तहत सभी स्वास्थ्य इकाईयों पर परिवार नियोजन के सभी गर्भ निरोधक साधनों की नि:शुल्क उपलब्धता बनायी रखी जाएगी।

जनपद और ब्लॉक स्तर की भी स्वास्थ्य इकाईयों पर लगे कंडोम बाक्स को प्रतिदिन विसंक्रमित किया जाएगा। बार-बार आने अथवा संपर्क से बचने के लिए कंडोम अथवा गर्भ निरोधक गोली के अतिरिक्त पैकेट( कम से कम दो माह के लिए) लाभार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे।

Related News