IPL मैच को लेकर दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, मनीष सिसोदिया ने किया ये ऐलान

img

कोरोना वायरस ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा हैं. कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. कर्नाटक में कोरोना से पहली मौत हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं और आंकड़ा 75 तक पहुंच गया है. वहीं, पूरे विश्व में 1,34,679 लोग संक्रमित हैं और 4900 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

आपको बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि राजधानी दिल्ली में किसी प्रकार पब्लिक कार्यक्रम नहीं होगा. आईपीएल के मैच भी दिल्ली में नहीं खेले जाएंगे. यह फैसला कोरोना के खतरे को देखते हुए लिया गया है. वहीं जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए 31 मार्च तक यूनिवर्सिटी को बंद करने की घोषणा की है.

गौरतलब है कि कैबिनेट मीटिंग में यह तय हुआ है कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय, वित्त मंत्रालय, सिविल एविएशन, विदेश मंत्रालय और कॉमर्स मंत्रालय हर रोज मीडिया को ब्रीफ किया करेंगे. आपको बता दें कि WHO के मुताबिक गुरुवार को 24 घंटे में पूरी दुनिया में 321 लोगों की मौत हो गई.

इस क्रिकेटर की हाल ही में हुई है शादी, विवाह के दौरान हुई भूल से हो सकता है करियर बर्बाद, पिता को भी हो सकती है जेल

Related News