img

नई दिल्ली। गोवा में एक मिग 29के लड़ाकू विमान क्रैश (MiG Fighter Aircraft Crashed) होने की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि गोवा तट पर नियमित उड़ान के दौरान ये लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि इस घटना में किसी के हताथ होने की खबर नहीं है। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पायलट बचकर बाहर निकलने में कामयाब हो गया। बताया जा रहा है कि भारतीय नौसेना ने इस मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

अधिकारियों का कहना है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब तकनीकी खराबी आने के बाद विमान वापस बेस की तरफ लौट रहा था। गौरतलब है कि रूस की मिकोयांग कंपनी द्वारा निर्मित मिग-29 विमान भारतीय सेना में अहम भूमिका निभाता रहा है। वायुसेना में इसकी संख्या लगभग 70 के आसपास है। वायुसेना के साथ-साथ भारतीय नौसेना भी इस विमान का इस्तेमाल प्रमुख से करती है। (MiG Fighter Aircraft Crashed)

29 जुलाई को भी क्रेश हुआ था मिग-21 (MiG Fighter Aircraft Crashed)

इससे पहले राजस्थान के बाड़मेर में इसी साल 29 जुलाई को प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का मिग-21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलट शहीद हो गए थे। इनकी पहचान हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के संधोल के विंग कमांडर मोहित राणा (39) और जम्मू के फ्लाइट लेफ्टिनेंट अद्वितिया बल (26) के तौर पर हुई थी। (MiG Fighter Aircraft Crashed)

Dialysis के लिए बेड बढ़ाने की पहल, पांच और बेड के लिए किया गया पत्राचार

World Arthritis Day: समय रहते पहचान लें अर्थराइटिस के इन लक्षणों को, वरना हो जाएगी मुश्किल

--Advertisement--