कल से इन लोगों खाते में रुपये भेजेगी मोदी सरकार, अगर आपका खाता है तो ये खबर आपके लिए

img

नई दिल्ली ।। हर भारतीयों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए पीएम मोदी ने जनधन खातों की शुरुआत की थी। इनका मकसद ऐसे लोगों को बैंकिंग व्‍यवस्‍था में लाना था, जिनका पहले कोई BANK A/C नहीं था। इन खातों को आप किसी भी बैंक की शाखा में पहुंचकर खुलवा सकते हैं।

ये खाते जीरो बैलेंस पर खुलते हैं और इसमें दुर्घटना बीमा, ओवरड्रॉफ्ट फैसेलिटी, चेक बुक समेत कई दूसरे फायदा भी मिलते हैं। जन-धन योजना में अब तक खुले BANK A/C में 53% खाते महिलाओं के हैं, जबकि 59% BANK A/C ग्रामीण और कस्बाई इलाके में खोले गए हैं।

जनधन खातों में आपको कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें आपको ओवरड्राफ्ट सुविधा के साथ-साथ रुपे डेबिट कार्ड भी मिलता है। इस कार्ड पर आपको 1 लाख रुपये दुर्घटना बीमा फ्री मिलता है। यदि आप चेकबुक लेना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होता है कि आपको अपने खाते में कुछ राशि हमेशा बनाकर रखनी होती है। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको चेकबुक मिलने में परेशानी हो सकती है।

पढ़िएःCORONA का दंश झेल रहे अमेरिका ने इस देश को दी धमकी, कहा- भारी कीमत चुकानी होगी

भारत में बंदी के दौरान जरूरतमंदों को पैसा पहुंचाने के मकसद से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में जनधन खाते में अगले तीन महीनों तक हर महीने 500 रुपए डालने की घोषणा की है। वित्त मंत्री के इस ऐलान के बाद देश की करीब 20 करोड़ महिलाओं को इसका सीधा फायदा मिलेगा। पहली किस्त 3 अप्रैल को खाताधारकों के खाते में जमा होगी। PM मोदी ने तारीखों का ऐलान कर दिया है।

Related News