मोदी सरकार का गर्भवती महिलाओं को तोहफा, इस सुविधा में करेगी इजाफा

img

केंद्र की मोदी सरकार अब गर्भवती महिलाओं की एक सुविधा में इजाफा करने जा रही है. आपको बता दें कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) की लाभार्थी प्रेग्‍नेंट महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. इसके तहत अब सरकार ईएसआईसी के नेटवर्क से बाहर के अस्पतालों में इलाज कराने वाली लाभार्थी महिलाओं को 50 फीसदी अधिक रकम देगी.

बताया जा रहा है कि इस सुविधा के बाद महिलाओं को काफी फायदा पहुंचाएगा। बता दें कि दरअसल, सरकार ने प्रेग्‍नेंट महिलाओं को भुगतान किए जाने वाले प्रसूति खर्च को बढ़ाकर 7,500 रुपये करने का निर्णय किया है. अभी यह 5,000 रुपये है. हालांकि इसका फायदा सिर्फ उन्‍हीं महिलाओं को मिलेगा जो कर्मचारी राज्य बीमा निगम की लाभार्थी हैं.

इसके साथ ही श्रम मंत्री संतोष गंगवार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है. यहां बता दें कि जीवन यापन की लागत के लगातार बढ़ने की वजह से प्रेग्‍नेंट महिलाओं के लिए 5,000 रुपये की रकम मामूली लग रही थी.यही वजह है कि सरकार ने इस बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए जीवन यापन की लागत का जिक्र किया है. सरकार के मुताबिक इस तथ्‍य को ध्यान में रख कर फैसला लिया गया है.

गौरतलब है कि प्रसूति खर्च उन लाभार्थी महिलाओं को दिया जाता है जो ईएसआईसी नेटवर्क के अस्पताल या औषधि केंद्रों तक पहुंच नहीं होने के चलते अन्य अस्पतालों में मातृत्व सेवाओं का लाभ उठाती हैं. यहां बता दें कि मौजूदा समय में देश भर में ईएसआईसी के 150 से अधिक अस्पताल हैं. इन अस्पतालों में समान्य से लेकर लेकर गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधा उपलब्ध है.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी 2000 करोड़ रु से ज्यादा की अवैध सम्पत्ति

Related News