मोदी-हैरिस संवाद : वैक्सीन साझेदारी को बढ़ाने व आपसी रिश्ते मजबूत करने पर हुई बात

img

अंतर्राष्ट्रीय डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती रात अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस से संवाद किया। संवाद के दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका के बीच कोरोना वैक्सीन साझेदारी को बढ़ाने और आपसी रिश्ते मजबूत करने पर विचार किया। इस दौरान मोदी ने कोरोना के हालात सुधरने पर हैरिस को भारत आने का न्योता भी दिया। हैरिस के प्रवक्ता साइमोन सैंडर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि उपराष्ट्रपति हैरिस ने पीएम नरेंद्र मोदी समेत चार देशों के नेताओं के साथ कोविड-19 टीकों की वैश्विक आपूर्ति योजना को लेकर चर्चा की।

अमेरिका से अहम संवाद के बाद पीएम मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बातचीत की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘कुछ देर पहले उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मैंने बात की। वैश्विक स्तर पर टीका साझा करने के लिए अमेरिकी रणनीति के तहत भारत को टीके की आपूर्ति को लेकर दिए गए आश्वासन की मैं सराहना करता हू। ‘ पीएम ने अमेरिका सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले सहयोग के लिए कमला हैरिस का शुक्रिया अदा किया।

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘भारत-अमेरिका के बीच टीका साझेदारी को और मजबूत करने के लिए जारी प्रयासों तथा कोविड-19 के बाद स्वास्थ्य व आर्थिक क्षेत्र की रिकवरी में योगदान देने की दोनों देशों की साझेदारी की संभावनाओं पर भी हमने चर्चा की।’ बताते चलें कि इस समय भारत कोरोना वैक्सीन की किल्ल्त से जूझ रहा है।

भारतीय प्रधानमंत्री और अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला से संवाद के बाद हैरिस के प्रवक्ता साइमोन सैंडर्स ने एक बयान जारी कर कहा कि कमला ने पीएम मोदी समेत दुनिया के चार देशों के नेताओं के साथ कोविड-19 टीकों की वैश्विक आपूर्ति योजना को लेकर चर्चा की। इन टीकों की आपूर्ति भारत सहित विश्व के अन्य देशों में इस महीने के अंत तक की जानी है।

वैश्विक समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ कमला हैरिस ने चारों नेताओं से चर्चा में कहा कि अमेरिका 2.5 करोड़ टीके पहली खेप के रूप में भेजना आरंभ करेगा। यह आपूर्ति बाइडन-हैरिस प्रशासन की जून महीने के अंत तक कम से कम आठ करोड़ टीके विभिन्न देशों को भेजने की योजना के तहत की जाएगी। चारों नेताओं ने वैश्विक हित में कोविड-19 संबंधी चुनौतियों का मुकाबला मिलकर करने पर सहमति दिखाई।

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी और उप राष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच इससे पहले विगत 21 जनवरी को पहली बार संवाद हुआ था। इस दौरान मोदी ने उन्हें उप राष्ट्रपति पद पर पहुंचने के लिए बधाई दी थी। बातचीत के दौरान मोदी ने दोनों देशों के रिश्ते और ज्यादा मजबूत होने की उम्मीद जताई थी बताते चलें कि कमला हैरिस भारतीय मूल की हैं।

Related News