इस राज्य में पहुंचा मानसून, 48 घंटे में पूरे प्रदेश में होगा सक्रिय, अगले 3 भारी बारिश का अलर्ट जारी

img

नई दिल्ली॥ साउथ-वेस्ट मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। यही वजह है इस बार मानसून छत्तीसगढ़ राज्य में अपने निर्धारित वक्त से पहुंचा। वहीं 24 घण्टे में मानसून के बादल राजधानी तक पहुंचकर एक्टिल हो जाएंगे। मौसम जानकारों ने 15 जून तक पूरे राज्य में मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई है।

rain

छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में जबरदस्त बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग से मिली सूचना के अनुसार, प्रदेश के सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर जिले में 12 घंटे में 5 सेमी बारिश हुई। वहीं राजधानी में गुरुवार को प्री मानसून की बारिश हुई, जिससे राजधानी वासियों को दिन भर की उमस और गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक राजधानी में अच्छी बारिश का अनुमान है।

तो वहीं दूसरी ओर गुरुवार को रायपुर में दिनभर उमस रही, लेकिन शाम होते ही काले बादल छाए। तेज हवा चलने लगी और गरज चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। तेज हवा चलते ही कई क्षेत्रों की बिजली भी कुछ घंटे से गुल रही। राजधानी में 44 मिली मीटर बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की।

पढि़ए-चीन की सीमा पर भारत ने शुरू कर दिया ये काम, हेलिकॉप्टर की मदद से उतारे गए उपकरण

इसके अलावा राज्य में अन्य क्षेत्रों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञानी एच पी चंद्रा के अनुसार एक निम्न दाब का क्षेत्र वेस्ट मध्य और नॉर्थ मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित है। जिसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा 7.6 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित है।

Related News