Up Kiran, Digital Desk: शांत वादियों वाले देहरादून से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के एक जवान पर अपनी पत्नी और दस साल की मासूम बेटी को प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगा है। यह जवान फिलहाल छुट्टी पर घर आया हुआ है।
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति शराब के नशे में धुत होकर रोज मारपीट करता है। लेकिन बात तब और बिगड़ गई जब हाल ही में उसने घर के सारे कपड़े जला दिए। इससे भी ज्यादा भयानक बात यह है कि उस पर अपनी पत्नी और बेटी पर तेजाब फेंकने की कोशिश का भी इल्जाम है।
जब पुलिस ने नहीं सुनी गुहार
पीड़ित महिला को तब और निराशा हुई जब बसंत विहार थाने में उसकी सुनवाई नहीं हुई। दो बार शिकायत लेकर जाने के बावजूद पुलिस ने कथित तौर पर कोई कार्रवाई नहीं की।
इसके बाद हताश होकर महिला ने न्याय के लिए सीधे जिलाधिकारी सविन बंसल के दरबार में गुहार लगाई। डीएम बंसल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत ई-एफआईआर (ऑनलाइन प्राथमिकी) दर्ज करने का आदेश दिया।
सरकारी क्वार्टर में खौफ का माहौल
डीएम को दी अपनी शिकायत में महिला ने बताया कि वह आईटीबीपी सीमाद्वार के सरकारी क्वार्टर में रहती है। उसका पति अरुणाचल प्रदेश में तैनात है और हाल ही में छुट्टी पर आया है। महिला का कहना है कि 6 और 7 नवंबर को उसके पति ने उन्हें जलाने और तेजाब डालने की कोशिश की थी। उसने अपनी जान की सुरक्षा और जीवनयापन के लिए खर्च दिलाने की मांग की है।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट को इस मामले में तत्काल आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


_1609716808_100x75.png)

