उत्तराखंड में 5,000 से ज्यादा B.Tech सीटें खाली, पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होंगी भर्ती

img

देहरादून ।। उत्तराखंड में 2 चरण की काउंसिलिंग के बाद B.Tech की 5,000 से अधिक सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दाखिला दिया जाएगा। हर साल शासन स्तर से इसकी अनुमति आती थी लेकिन सत्र को देखते हुए कुलपति ने अपने स्तर से ही इसका आदेश जारी कर दिया है।

इंजीनियरिंग का बुरा दौर खत्म होने का नहीं ले रहा है। इस साल भी 2 चरण की काउंसिलिंग के बाद भी B.Tech फर्स्ट ईयर की 3,000 से अधिक सीटें नहीं भर पाईं। सोमवार को कुलपति प्रो. नरेंद्र एस चौधरी ने ऑन स्पॉट काउंसिलिंग का आदेश जारी कर दिया।

पढ़िए-उत्तराखंड के इस जिले में कुदरत का कहर, 12 शव बरामद, राहत-बचाव कार्य जारी

उन्होंने कहा कि सोमवार को दूसरे चरण की काउंसिलिंग में आवंटित सीटों पर दाखिलों का आखिरी दिन था। अब मंगलवार से सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में ऑन स्पॉट काउंसिलिंग से B.Tech प्रथम वर्ष की सीटें भरी जाएंगी।

लिहाजा, सभी निजी और संघटक कॉलेजों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह 31 AUGUST तक हर हाल में अपने एडमिशन पूरे कर लें। दूसरी ओर, प्रोफेशनल कोर्स और B.Tech लेटरल एंट्री में दाखिले को 25 AUGUST तक ऑन स्पॉट काउंसिलिंग होगी।

फोटो- फाइल

Related News