78 हजार से अधिक लोगों ने लगवाया कोविड का टीका

img

कुशीनगर॥ जिले में पांच अप्रैल तक करीब 78 हजार से अधिक लोगों ने कोविड का टीका लगवा लिया है। टीकाकरण कराने वालों में करीब 58 हजार लोग 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के हैं।

vaccine

डिप्टी सीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.संजय गुप्ता ने बताया कि कोविड टीकाकरण सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का, उसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का और फिर 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग तथा गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों का किया गया। पहली अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को भी कोविड का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले के 72 बूथों पर की व्यवस्था की गयी है।

उन्होंने बताया कि पंजीकृत 14662 स्वास्थ्य कर्मियों में से 12660 स्वास्थ्य कर्मियों ने, पंजीकृत 8863 फ्रंटलाइन फर्स्ट लाइन वर्कर्स में से 8132 ने तथा पंजीकृत 60315 नागरिकों में से 58059 लोगों ने कोविड का पहला डोज लगवा लिया है। इसमें से कुछ लोगों ने दूसरी डोज भी लगवा ली है।

उन्होंने जनपद वासियों से अपील की है कि कोरोना एक बार फिर पांव पसार रहा है। ऐसे में लोग न केवल टीकाकरण के लिए में आगे आएं बल्कि कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में ही सबकी भलाई है।

टीकाकरण की तिथियाँ निर्धारित

डिप्टी सीएमओ ने बताया कि अब 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अलावा अन्य लोगों के टीकाकरण की भी वर्गवार व्यवस्था व तिथियाँ निर्धारित कर दी गयी है।

उन्होंने बताया कि आठ व नौ अप्रैल को पत्रकार एवं मीडिया कर्मी, 10 को बैंक व बीमा कर्मी, 12-14 को स्कूल कालेज के शिक्षक, 15-16 को आटो, बस, टैक्सी चालक व फेरी वाले, व निर्माण कर्मी, 17-19 को अन्य सभी कार्यालय के कर्मी( फ्रंटलाइन वर्कर्स को छोड़कर), 20-21 को न्याय पालिका के कर्मचारी तथा वकीलों का टीकाकरण होगा जबकि 22-23 को निजी कार्यालयों के लोगों को कोविड का टीका लगेगा।

Related News