
नई दिल्ली ।। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में, ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन दिया है। जिसके बाद बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर MSK प्रसाद ने उनके वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने के सवाल पर बड़ा बयान दिया है।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर MSK प्रसाद ने ऋषभ पंत को वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के एक सवाल पर बड़ा बयान दिया है। प्रसाद ने बताया कि इसमें कोई शक नहीं है, कि ऋषभ पंत एक उम्दा विकेटकीपर के साथ-साथ एक उम्दा बल्लेबाज भी है और वर्ल्ड कप के लिए चुने गए तीन विकेटकीपर में से ऋषभ पंत एक है।
पढ़िए- भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, बुमराह को टीम से किया बाहर, इस खतरनाक खिलाड़ी की हुई वापसी
प्रसाद ने यह साफ कर दिया है, कि ऋषभ पंत वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। MSK प्रसाद ने आगे बताया कि आप सभी जानते हैं, कि वह तीन विकेट कीपर कौन है। जिन्हें हमने वर्ल्ड कप के लिए चुना है और यह तीनों विकेट कीपर फिलहाल काफी अच्छा प्रदर्शन दे रहे हैं।
इन तीन विकेट कीपर के नाम धोनी, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत हैं, जो की वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किए जाएंगे। प्रसाद ने आगे ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह ऋषभ पंत ने इंग्लैंड में शतक लगाया था। और उसके बाद हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाकर उन्होंने जो कारनामा कर दिखाया है। अब तक कोई भी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है और यह बहुत बड़ी बात है।