मुलायम सिंह यादव का बड़ा बयान, अगर भाई अन्याय करे तो उसका भी विरोध करो !

img

लखऩऊ.मुलायम सिंह यादव ने आज शिवपाल यादव के समाजवादी सेक्युलर मोर्चे के मंच पर आकर नवजवानों को अन्याय के खिलाफ लड़ने की नसीहत दी। मुलायम ने कहा कि अगर अन्याय बड़ा भाई करे या छोटा भाई तो उसका विरोध होना चाहिए। परिवार में या गांव शहर में कोई अन्याय करे तो उसके खिलाफ संघर्ष करो। यही लोहिया जी कहते थे और वह भी इस बात को मानते हैं।

मुलायम सिंह यादव

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने यह बात शुक्रवार को लोहिया ट्रस्ट में राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर हुए समारोह में कही। शिवपाल द्वारा मोर्चा बना लेने के बाद पहली बार मुलायम उनके कार्यक्रम में आए। उनका आना तमाम सपाइयों को चौंका गया। क्योंकि पिछले दिनों मुलायम दिल्ली में सपा के कार्यक्रम में पार्टी अध्यक्ष व बेटे अखिलेश यादव व चचेरे भाई रामगोपाल संग दिखे थे। तब माना जा रहा था कि शिवपाल द्वारा मोर्चा बना लेने के बाद मुलायम साफतौर पर अखिलेश के साथ खड़े हैं। पर आज मुलायम ने शिवपाल के मंच पर शिरकत कर चर्चाओं को माहौल गर्मा दिया।

मुलायम इस बार लोहिया पार्क में सपा द्वारा आयोजित समारोह में नहीं गए। यही नहीं वह गुरुवार को जय प्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर सपा दफ्तर में हुए समारोह में नहीं गए थे जबकि उसमें यशवंत सिन्हा व शत्रुघ्न सिन्हा खास तौर पर आए थे। मुलायम पिछले साल लोहिया की पुण्यतिथि पर हुए समारोह में लोहिया पार्क में अखिलेश के साथ मौजूद थे। अब मुलायम के मोर्चे के कार्यक्रम में आने से शिवपाल समर्थक खासे उत्साहित हैं।

नेता जी का आशीर्वाद मेरे साथ, दिसंबर में होगी मोर्चे की रैली
मुलायम सिंह यादव (नेता जी) के कार्यक्रम में आने से खुश शिवपाल ने कहा कि नेता जी का आशीर्वाद उनके साथ है। उन्होंने कहा है कि अन्याय नहीं होने देंगे। हम मोर्चे में किसी के साथ अन्याय नहीं देंगे। लोहिया के सिद्धान्तों को लेकर ही हमने सेक्युलर मोर्चा बनाया है। नेता जी का आशीर्वाद हमेशा रहा है। आज भी है और आगे भी रहेगा।

नेता जी निश्चित ही हमारे साथ हैं तो लोहिया जी के आदर्शों को लेकर हम आगे बढ़ेंगे और देश प्रदेश में बदलाव लाने का काम करेंगे। शिवपाल ने कहा कि वह लखनऊ में दिसंबर के पहले हफ्ते में बड़ी रैली करेंगे। इससे पहले नवंबर के पहले हफ्ते में मोर्चे का राष्ट्रीय सम्मेलन करेंगे। उन्होंने एक सवाल पर कहा कि सपा बसपा गठबंधन को लेकर उनकी बसपा प्रमुख मायावती से कोई मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सेक्युलर मोर्चा की शुरुआत अच्छी रही है।

Related News