रिया चक्रवर्ती पर आई ये नई आफत, बचने का नहीं कोई उपाय, मुंबई पुलिस की भी हो रही किरकिरी

img

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। करीब 66 दिन बाद आए इस सुप्रीम फैसले से यह साफ हो गया है कि सुशांत केस की जांच CBI ही करेगी। इसके बाद सुशांत के करोड़ों फैंस और परिवारवालों ने जहां राहत की सांस ली है और यह उम्मीद बढ़ गई है कि अब सुशांत की मौत का सच सामने आएगा, वहीं अभिनेत्री रिया चक्रवती की मुसीबत बढ़ सकती है।

rhea chakraborty and sushant

मुंबई पुलिस व महाराष्ट्र सरकार की किरकिरी भी हुई है। CBI रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर सकती है। रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी को लेकर CBI सूत्रों का कहना है, सुप्रीम कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती की याचिका खारिज कर दी है। CBI ही अब अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी केस की जांच करेगी। इस मामले में एफआईआर पहले ही दर्ज हो चुकी है।

CBI ऐसे सुलझाएगी पहेली

अब CBI की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम मुंबई जाएगी। मुंबई पुलिस से इस मामले की केस डायरी मांगेगी। संदिग्धों-गवाहों के बयान, फोरेसिंग रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी CBI अपने कब्जे में लेगी। सुशांत के उस फ्लैट पर भी CBI जाएगी, जहां सुशांत ने खुदकुशी की थी। वह क्राइम सीन देखेगी और उसे रिक्रिएट भी करेगी।

सुशांत की फांसी के समय जो लोग उनके फ्लैट में मौजूद थे, उनके बयान लेगी और रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शॉविक, पिता इंद्रजीत और अन्य को पूछताछ के लिए समन भेजा जाएगा। इसके बाद CBI इस बात का फैसला करेगी कि इनमें से किसी को गिरफ्तार करने की जरूरत है या नहीं?

उल्लेखनीय है कि रिया चक्रवर्ती ने शुरुआत में इस केस में CBI जांच की मांग की थी, इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए पोस्ट भी किया था। लेकिन पूरे केस में बिहार पुलिस की एंट्री के बाद रिया चक्रवर्ती ने इस मामले को CBI या फिर बिहार पुलिस को सौंपे जाने पर एतराज जताया था। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने के साथ ही रिया ने यह भी अपील की थी कि पटना में जो मामला दर्ज हुआ है, उसे मुंबई ट्रांसफर कर दिया जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसकी इस अपील को ठुकरा दिया और अब पटना में ही केस चलेगा।

Related News