दो साल पहले हो गया था कत्ल, फिर एक दिन मुर्दें को जिंदा देखकर उड़ गए होश॰॰॰

img

नई दिल्ली॥ कैपिटल रांची के जिस शमीम की हत्या की आशन्का जताते हुए उसकी वाइफ ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी, 2 साल पश्चात वो जीवित घर लौटा। ईरबा स्थित एक फर्म में कार्य करने वाला कटकमसांडी हजारीबाग निवासी 52 वर्षीय शमीम खान पिता मोईन खान दो वर्ष पूर्व 20 सितम्बर 2018 को ईरबा से अपने घर जाने के लिए बस में बैठा, लेकिन वह अचानक लापता हो गया।

इसके बाद उसकी वाइफ शायदा खातून ने फैक्ट्री मालिक मो. अहमद मियां समेत 3 लोगों पर हत्या कर शव छिपाने का केस दर्ज कराया। पुलिस द्वारा हत्‍या कर शव गायब कर देने के इस सनसनीखेज मामले में कार्रवाई भी की जा रही थी। लेकिन अब केस में नया मोड़ आ गया है।

2 साल बाद उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद से बरामद किए गए शमीम खान को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। खबर के मुताबिक, तीर्थयात्रा पर गए शमीम के गांव के एक शख्स की बस इलाहाबाद के समस्तीपुर के एक ढाबा में रूकी। वहां उसने शमीम खान को कार्य करते देखा।

पढि़ए-टीचर ने छात्रा का मुंह दबाकर कहा- चिल्लाओ मत पास कर दूंगा, और फिर किया॰॰॰

कुछ लोगों ने इसकी सूचना गांव लौटकर उसने परिजन व ग्रामीणों को दी। बाद में पुलिस को सूचना दे कुछ लोग इलाहाबाद गए और शमीम के होने की पुष्टि की। इसके बाद उसे लाया गया। बता दें कि इस मामले में फर्म मालिक कांटाटोली सुल्तान लेन लोअर बाजार, रांची निवासी अहमद मियां, उनके बेटे मो. बजीउल्लाह व नवादा निवासी मुंशी रवींद्र सिंह आरोपित थे। हत्या व शव लापता करने के आरोप व लफड़ों से परेशान होकर आरोपितों ने अपनी फैक्ट्री तक बंद कर दी थी।

Related News