Uttar Pradesh लोक निर्माण विभाग: एन.डी. द्विवेदी चुने गए डिप्लोमा इंजीनियर्स के अध्यक्ष

img

लखनऊ। Uttar Pradesh डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग का 65 वाॅ अधिवेशन आज कोविड 19 की गाईड लाइन के मद्देजन डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन प्रेक्षागृह (Uttar Pradesh) में सम्पन्न हुआ।

dipoloma

संगठन चलाना आसान नही, हर क्षण संघर्ष से कम नही : इं. हरिकिशोर तिवारी

इस अवसर पर अपने कार्यकाल में किए गए डिप्लोमा इंजीनियर्स हितों के कार्यो का सुक्ष्म उल्लेख करते हुए निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष (Uttar Pradesh)  इं. हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि संगठन चलाना आसान नही, हर क्षण संघर्ष से कम नही।

Kisan Andolan Chakka Jam : हाईवे पर रोकी जा रहीं गाड़ियां, दिल्ली में मेट्रो स्टेशन बंद 

आप लोगों को अगर संगठन और अपनी शक्ति को इसी तरह बरकरार रखना है तो इस बाॅत को जरूर ध्यान रखना कि संगठन में जातिपाति, क्षेत्र या भाई भतीजा वाद को कोई जगह नही मिलनी चाहिए। (Uttar Pradesh)

Leprosy के ये हैं लक्षण, दिखें तो छिपाएं नहीं, इलाज कराएं-डॉ. विनोद

उन्होंने यह भी कहा कि लोग मेरे कार्यकाल के पहले और अंतिम दिन तक का कोई भी समय देख ले मैने अपने आप को संगठन के लिए लिए तन मन धन से समर्पित रखा। संघ के प्रान्तीय अधिवेशन में प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में नामांकन और नाम वापसी के बाद निर्विरोध कार्यकारिणी की घोषणा की गई।

Abhishek Bachchan- हैप्पी बर्थडे: इस फिल्म के सेट पर अभिनेता को हुआ था ऐश्वर्या से प्यार 

संघ के अध्यक्ष पद पर लगभग 15 वर्षो से विभिन्न पदों का कार्य देख रहे और वर्तमान कार्यकारिणी में अतिरिक्त महामंत्री और संघ के महाधिवत्ता कहे जाने वाले इं. नारेन्द्रधर द्विवेदी ( इं. एन.डी. द्विवेदी ) को अध्यक्ष (Uttar Pradesh) चुना गया।

निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न (Uttar Pradesh)

संघ भवन के प्रेक्षागृह में आयोजित अधिवेशन में डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ द्वारा निर्धारित पैनल के तहत नियुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ राजकीय निर्माण के महामंत्री इं. एस.डी. द्विवेदी, सहायक निर्वाचन अधिकारी अध्यक्ष डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ सेतु निगम इं. एस.पी. गुप्ता और सहयोगी इं. मिर्जा फिरोज शाह, इं. दिवाकर गौतम इं. श्रवण कुमार और डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महासचिव इं. जी.एन. सिंह की उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।

सम्पूर्ण कार्यकारिणी (Uttar Pradesh) को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया

अध्यक्ष और महामंत्री पद के लिए तीन तीन नामांक पत्र दाखिल हुए, निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि अध्यक्ष और महामंत्री पद पर दो -दो नामांकन पत्र वापिसी के बाद सम्पूर्ण कार्यकारिणी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।

ये भी चुने गए

सहायक निर्वाचन अधिकारी इं0 एस.पी. गुप्ता ने निर्वाचन की घोषण करते हुए बताया कि अध्यक्ष पद पर इं. नारेन्द्रधर द्विवेदी ( इं. एन.डी. द्विवेदी ), वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. श्रवण कुमार यादव, महामंत्री इं. प्रकाश चन्द्र, उपाध्यक्ष मध्यांचल इं. श्रीयोधन, उपाध्यक्ष पश्चिमांचल इं. पंकज सिह चैहान,उपाध्यक्ष पूर्वांचल इं. चन्द्रजीत यादव, उप महामंत्री मध्यांचल इं. अशोक कुमार सोनी, उप महामंत्री परिचमांचल इं. राजीव कुमार, उप महामंत्री पूर्वाचल इं. चन्द्रप्रताप, मंत्री वित्त इं. उदित भटनागर, मंत्री लेखा प्रथम इं. अनित कुमार, मंत्री लेखा द्वितीय इं. सुनील दत्त, मंत्री जीपीएफ इं. पंकज, मंत्री सिविल इं.रवि कुमार वर्मा, मंत्री विघुत इं. लवकुश भारती, मंत्री याॅत्रिक इं. के.के. गौतम, मंत्री प्राविधिक इं. चद्रकेश, मंत्री स्नातक इं. रूचि गुप्ता, मंत्री प्रोन्नत प्राप्त अवर अभियंता इं. अक्षय वीर सिंह, मंत्री पेंशन अवशेष इं. ओ.पी. यादव, मंत्री वित्त परिवार सहायता कोष इं. अरविन्द कुमार पोरवाल, मंत्री प्रोन्नत प्राप्त अधिकारी इं. श्याम कृष्ण श्रीवास्तव और मंत्री प्रतिनियुक्ति इं. संतोष कुमार मिश्रा चुने गए। (Uttar Pradesh)

ये मौजूद थे

अधिवेशन के दौरान महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष (Uttar Pradesh) इ.एस.पी. मिश्रा, जल निगम के इं. राघवेन्द्र गुप्ता, आल इण्डिया चालक फेडरेशन के अध्यक्ष रामफेर पाण्डेय, चालक संघ लोक निर्माण विभाग के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ के निवर्तमान महामंत्री इं. बी.के. कुशवाहा, निवर्तमान उपाध्यक्ष इं. दिवाकर राय, इं. राजेश श्रीवास्तव, इं. एच.एन. मिश्रा, इं. सुनील पाण्डेय, आदि मौजूद थे।

Ayodhya Ram Mandir की सुरक्षा में तैनात 8 पुलिसकर्मियों की बिगड़ी तबीयत, सभी को लगा है वैक्सीन 
Related News