img

अमेरिका समेत दुनिया भर के कई देशों में हड़कंप मच गया। खैर हड़कंप मचना भी था क्योंकि भारत से दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में चावल का निर्यात होता है। इसी पर भारत ने बैन लगा दिया है।

मोदी सरकार के इस फैसले के बाद यूएस के सुपर मार्केट में एक ओर जहां चावल की कीमतें आसमान पर पहुंच गई तो वहीं स्टोर्स के बाहर ग्राहकों को लंबी लाइनों में लगना पड़ रहा। लेकिन अमेरिका ही नहीं बल्कि दूसरे देशों में भी मुसीबत बढ़ती नजर आ रही।

नौसेना के मुताबिक देश से निर्यात होने वाली सभी तरह के चावल की ग्लोबल मार्केट में 40 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं गैर बासमती राइस का हिस्सा लगभग 25 फीसदी है। देश से दुनिया भर की करीब 107 देशों में चावल का निर्यात किया जाता है।

इनमें से प्रमुख रूप से पांच देश अमेरिका, इटली, थाईलैंड, स्पेन और श्रीलंका सबसे बड़े आयातक देश हैं। ये देश पूरी तरह से भारतीय चावल पर आधारित हैं। इसके अलावा अन्य देशों में सिंगापुर, फिलीपींस, हांगकांग, मलेशिया जैसे देश शामिल हैं। अमेरिका में तो भारत सरकार के इस फैसले के बाद हालात बिगड़ गए हैं।

 

--Advertisement--