चांद को लेकर इंसान कि जिज्ञासा बढ़ते ही जा रही है, जिसके चलते अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) ने अपने मून मिशन के लिए तीन कंपनियों का चयन किया है. ये कंपनियां चंद्रमा तक एस्ट्रोनॉट्स तक पहुंचाने और वापस लाने वाले यान या स्पेसक्राफ्ट बनाएंगी. नासा 2024 में चांद की सतह पर एक महिला और एक पुरुष को उतारेगा.
वहीं चांद पर उतरने के लिए नासा ने लैंडिंग सिस्टम बनाने के लिए तीन अमेरिकी अंतरिक्ष कंपनियों को चुना है. बता दें कि इन कंपनियों के नाम है स्पेस एक्स (Space X), ब्लू ओरिजिन (Blue Origin) और डायनेटिक्स (Dynetics). इनमें से स्पेस एक्स के मालिक अरबपति एलन मस्क और ब्लू ओरिजिन के मालिक जेफ बेजोस हैं.
इसके साथ ही तीनों कंपनियां नासा के साथ मिलकर अपने-अपने लैंडिंग सिस्टम को डिजाइन और विकसित करेंगी. इन्हीं लैंडिंग सिस्टम के जरिए नासा अपने एस्ट्रोनॉट्स को चांद की सतह पर उतारेगा. शुरुआती डिजाइन विकास कार्य के लिए नासा तीनों कंपनियों को एक अरब डॉलर यानी 7577 करोड़ रुपए देगी. तीनों कंपनियों को दस महीने मे अपनी शुरुआती डिजाइन बनाकर पूरा करना होगा.
--Advertisement--