NASA की अब तक की सबसे बड़ी कोशिश, चांद की इस चीज़़ को खरीदने की कर रहा तैयारी, भविष्य में तैयार करेगा एक॰॰॰

img

न्यूयॉर्क॥ नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन NASA चांद से मिट्टी खरीदने की तैयारी कर रही है। दरअसल NASA आकाशगंगा संबंधी अपनी जानने की इच्छाओं को लेकर एक कानूनी रूप देने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वो चांद की मिट्टी, चट्टान और कुछ एवं आवश्यक खनित खरीदना चाहता है।

nasa

ये NASA के उन टारगेटों का अंग है जिसे ब्रिडेनस्टीन अंतरिक्ष में ‘नॉर्म्स ऑफ बिहेवियर’ कहते हैं। NASA की इस योजना के जरिए चंद्रमा पर निजी उत्खनन को अनुमति मिलेगी। ऐसे में भविष्य में अंतरिक्ष यात्रा संबंधी अभियानों में स्पेस एजेंसीज को बहुत सहायता मिलेगी। यही कारण है कि चांद से मिट्टी सहित अन्य खनिजों को खरीदने के लिए NASA कुछ कम्पनियों की तलाश में जुटा है।

आपको बता दें कि चांद से लाने वाले मिट्टी और अन्य खनिजों का इस्तेमाल NASA स्पेश मिशन को और अधिक सफल बनाने में भी करेगा। NASA भविष्य के स्पेस मिशन के लिए स्थानीय मटीरियल का उपयोग करना चाहता है, इससे उसे उक्त वातावरण के साथ चांद की स्थानीय सामग्री का साथ मिलेगा तो मिशन की कामयाबी के अवसर और बढ़ जाएंगे।

Related News