नई दिल्ली।। केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस ने पीएनबी बैंक घोटाले को लेकर बड़ा हमला
बोला है। कांग्रेस प्रवक्ता ने इस घोटाले को सीधे पीएम मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा
कि 70 साल का सबसे बड़ा घोटाला हुआ है। वहीँ इस घोटाले को लेकर जहाँ बीजेपी ने अपना
बचाव करते हुए कहा है कि “हम 2011 में केन्द्र में नहीं थे। अगर कांग्रेस यह आरोप लगा रही
है तो क्या वे 2011-14 के दौरान सो रही थी? उन्हें उसकी जांच करनी चाहिये थी। सरकार ने पूरे
मामले पर संज्ञान लिया है और जांच कर रही है।”
www.upkiran.org
एक तरफ जहां पीएनबी घोटाले में FIR के बाद से देशभर में नीरज मोदी के कई ठिकानों पर दिल्ली से लेकर मुंबई तक छापे पड़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इसको लेकर अब सियासत भी तेज़ हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने PNB घोटाले को लेकर सीधे मोदी सरकार पर हमला बोला है।
राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, बोले अगर सरकार बनी तो…
सुरजेवाला ने कहा कि “कैसे नीरव मोदी और मेहुल चौकसी केन्द्र सरकार की नाक के नीचे सारे फर्जी ‘लेटर्स ऑफ अंडरस्टैंडिंग’ के जरिये बैंकिंग सिस्टम को धता बताते हुये इतना बड़ा फर्जीवाड़ा किया है? इतने बड़े बैंक घोटाले के लिये कौन जिम्मेवार है?
शिक्षामित्रों को मिला BJP के इन सांसदों का साथ, पीएम मोदी को खत लिखकर कहा…
कांग्रेस के सुरजेवाला ने कहा कि “26 जुलाई 2016 को नीरव मोदी और उसके एक और संबंधी से जुड़े कागजात प्रधानमंत्री को सौंप दिये गये थे। इसकी शिकायत में 42 FIR की बातें कही गई थी। PMO ने इस शिकायत को संज्ञान में लिया था और उनकी तरफ से भी कार्रवाई के लिये कंपनी रजिस्ट्रार को भेजा गया था। लेकिन, अंत में सरकार ने कुछ भी नहीं किया।
--Advertisement--