नई दिल्ली ।। धोनी और विराट कोहली नहीं, बल्कि इस T-20 में तेज गेंदबाज वरुण आरोन ईस्ट जोन सैय्यद मुश्ताक अली T-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखण्ड की अगुवाई करेंगे। इससे महेंद्र सिंह धोनी के इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने की अटकलों पर विराम लग गया है।
अभी कोई T-20 टूर्नामेंट का कार्यक्रम नहीं है, ऐसे में इस तरह की अटकलें थी कि आईपीएल की नीलामी से पहले दो वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके धोनी प्रदेश की तरफ से खेल सकते हैं। हालांकि ऐसा समझा जा रहा है कि धोनी ने चयन समिति से अपने नाम पर विचार नहीं करने को कहा।
पढ़िए- OH! इस वजह से धोनी को BCCI दे सकती हैं बड़ा झटका, हो रही बहस
मुंबई और वडोदरा के बीच वेस्ट जोन के मैच से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो चुकी है। हालांकि झारखंड की ओर से सौरभ तिवारी, इशांक जग्गी, विराट सिंह और इशान किशन जैसे खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे।