दिल्ली दंगे के विरोध में राष्ट्रवादी युवा वाहिनी ने दिया ज्ञापन, कर दी ये बड़ी मांग

img

लखनऊ/अम्बेडकरनगर॥ CAA के विरोध में दिल्ली में हो रहे दंगों को रोकने व दंगों में हुई सम्पत्ति की क्षतिपूर्ति दंगाइयों से वसूलने की मांग के संबंध में राष्ट्रवादी युवा वाहिनी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अकबरपुर अपर उपजिलाधिकारी भरतलाल सरोज को सौंपा। प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने किया।

तहसील कार्यालय पहुंच कर राष्ट्रवादी युवा वाहिनी के पदाधिकारियों व सदस्यों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भीटी एसडीएम को सौंप कर दिल्ली हिंसा के दोषियों पर सख्त कार्यवाही करने की मांग किया।

ज्ञापन में बताया कि CAA और NRC के विरोध में हिंसा व आगजनी की घटनाओं से आमजन व राष्ट्रीय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने तत्वों को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए दंगें में क्षति की गई सम्पत्ति की वसूली दोषियों से कराने की मांग किया।

ज्ञापन देने वालों में नगेन्द्र पांडेय, संतोष तिवारी, दिनेश द्विवेदी, शिवशंकर पांडेय, जितेन्द्र तिवारी,अमित सिंह, हीरालाल, अर्जुन राज, राकेश कुमार, शीतला प्रसाद, प्रदीप कुमार, महेन्द्र सक्सेना, राम करन, चन्द्रभान, राजन गुप्त, गगन प्रसाद, दिनेश मौर्य, कुलवंत सिंह, रामकीर्ति मिश्र व अन्य लोग मौजूद रहे।

पढ़िए-होली से पहले शाहीन बाग से आई ये बड़ी खुशखबरी!

Related News