रूस पर आई नई मुसीबत, कोरोना को लेकर विशेषज्ञों ने जारी किया अलर्ट

img

कोरोना से जहां एक और दुनिया ऊबर रही थी तो वहीं दूसरी ओर रूस पर एक और बड़ी आफत आ गई है। दरअसल, यहां कोरोना के नए वेरिएंट के सबवेरिएंट से जुड़े कई केस प्रकाश में आ चुके चुके हैं।

COVID-19

जानकारी के मुताबिक ये सबवेरिएंट पहले की तुलना में ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है। पिछले दिनों में एक शोधकर्ता खाफिजोफ ने कहा है कि AY.4.2 का सबवेरिएंट लगभग 10 % ज्यादा घातक है जिसके कारण रूस में रिकॉर्ड नए मामले और मौतें दर्ज की जा रही हैं।’

तो वहीं शोधकर्ता ने आगे बताया कि इसके प्रसार की स्पीड फिलहाल धीमी है। महामारी के इस वेरिएंट के विरूद्ध वैक्सीन प्रभावी हैं ये इतना अलग नहीं है जो कि एंटीबॉडी की क्षमता को नाटकीय रूप से बदल देता है।

जानकारी के लिए बता दें कि ये AY.4.2 सबवेरिएंट के मामले इंग्लैंड में बढ़ रहे हैं। वहीं ब्रिटेन में बीते 27 सितंबर से बढ़े रेलों में 6% इसी वेरिएंट से जुड़े मामले हैं।

Related News