छत्तीसगढ़।। दंतेवाड़ा जनपद के कुआकोंडा थाना क्षेत्र के बड़ेगुडरा गांव के पास सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक अनुसार, कुआकोंडा थाना क्षेत्र के बड़ेगुडरा गांव में आज सवेरे आठ बजे के आस पास एटेपाल गांव निवासी हूंगा करतम और जियाकोडता गांव निवासी सुकडा मंडावी बाइक पर सवार होकर कुआकोंडा की ओर आ रहे थे। तभी सड़क पर रिवर्स हो रहे ट्रैक्टर से मोटर साइकिल टकरा गई।
हाई स्पीड की वजह से ट्रैक्टर से टकराने के बाद बाइक काफी दूर तक सड़क पर घिसटते हुए चली गई। जिसे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीएम के लिए अस्पताल ले जाया गया।
थाना प्रभारी विजय पटेल ने बताया ट्रैक्टर और मोटर साइकिल दोनों को जब्त कर जांच जारी है।
_1472637832_100x75.jpg)
_590007952_100x75.jpg)
_1808833888_100x75.jpg)
_1918339083_100x75.jpg)
_1649968994_100x75.jpg)