img

पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में एक अप्रैल से बिजली दरों में 12 % तक इजाफा हो सकता है। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (Uttarakhand Electricity Regulatory Commission) ने इसको हरि झंडी दिखा दी है। बिजली विभाग 23 मार्च को बढ़ी हुई दरें जारी कर देगा। इस इजाफे से राज्य के 27 लाख 50 हजार 872 ग्राहक प्रभावित होंगे।

इस साल उत्तराखंड बिजली विभाग ने नियामक आयोग के सामने बिजली रेट्स में 16.96 प्रतिशत, यूजेवीएनएल ने लगभग 2.43 प्रतिशत, और पिटकुल ने 9.27 % इजाफे का प्रस्ताव नियामक आयोग के समक्ष रखा था।

आयोग ने इन सभी प्रस्तावों पर पूरे उत्तराखंड में जनसुनवाई कर हितधारकों और तीनों ऊर्जा निगमों की बातें सुनीं। अब आयोग ने बोर्ड की मीटिंग कर सारे प्रस्तावों पर विचार विमर्श किया है। सूत्रों के अनुसार, नियामक आयोग ने यूपीसीएल के टैरिफ में करीब 12 % इजाफे का फैसला लिया है।

आपको बता दें कि इसकी आफिशियल घोषणा नहीं की गई है। चौंकाने वाली बात ये है कि अबकी दफा नियामक आयोग 23 मार्च को ही नई रेट जारी करने जा रहा है। यह दरें उत्तराखंड में एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी। इसी तरह, यूजेवीएनएल और पिटकुल के प्रस्तावों के सापेक्ष भी नियामक आयोग कुछ इजाफा कर सकता है।
 

--Advertisement--