इंडिया में कोरोना वैक्सीन पर राहत की खबर, सीरम इंस्टीट्यूट ने किया सबसे बड़ा ऐलान

img

कोविड-19 वैक्सीन पर देश के लिए गुड न्यूज है। पीएम मोदी के शनिवार को वैक्सीन टूर के बाद पुणे-बेस्ड सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने वैक्सीन की तैयारी के बारे में बताया है। उन्होंने कहा कि हम अगले दो हफ्ते में कोवीशील्ड के इमरजेंसी यूज के लिए अप्लाई करेंगे।

corona vaccine123

खबर के मुताबिक इंडिया में 5 वैक्सीन पर निरंतर कार्य चल रहा है। इनमें से पुणे-बेस्ड सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) कोवीशील्ड बना रहा है। कोवीशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और फार्मा कम्पनी एस्ट्राजेनेका ने मिलकर बनाया है। ये वैक्सीन इस वक्त इंडिया में आखिरी स्टेज के ट्रायल में है।

CEO ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखकर काम किया। वैक्सीन के फेज-3 ट्रायल के सवाल पर पूनावाला ने कहा कि हम अभी प्रोसेस में हैं। पीएम मोदी को भी वैक्सीन और प्रोडक्शन के बारे में बहुत सूचना है। आने वाले वक्त में हमारे सामने रेग्युलेटरी जैसे चैलेंज होंगे।

400 मिलियन डोज पर विचार

CEO ने बताया कि अभी तय नहीं कि सरकार कितने डोज खरीदेगी, मगर लगता है कि हेल्थ मिनिस्ट्री जुलाई तक 300 से 400 मिलियन खुराक पर विचार कर रही है। कोवीशील्ड से मोर्टेलिटी घटाने में भी लाभ होगा। इससे हॉस्पिटलाइजेशन 0 फीसदी होने की उम्मीद है। वायरस का असर 60 फीसद तक कम हो जाएगा। कोवीशील्ड की ग्लोबल ट्रायल में हॉस्पिटलाइजेशन 0 प्रतिशत रहा।

 

Related News