
Maharashtra News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में एक महिला ने भजन करते समय बहू से टेलीविजन की आवाज कम करने को कहा। जिसके लेकर सास और बहू के बीच कहासुनी हो गई। इतने में बहू ने अपनी बुजुर्ग सास के हाथ की तीन उंगलियां चबा लीं। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शिवाजी नगर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि रुशाली कुलकर्णी (60) घर पर भजन कर रही थीं। वहीं उनकी बहू विजया कुलकर्णी (32) टीवी देख रही थी. (Maharashtra News)
उन्होंने बताया, ‘सोमवार सुबह रुशाली भजन कर रही थीं इसलिए उन्होंने विजया से टीवी की आवाज कम करने को कहा। विजया ने टीवी की आवाज कम नहीं की तो रुशाली ने टीवी बंद कर दिया। इससे नाराज बहू विजया ने रुशाली का हाथ पकड़कर उनकी तीन उंगलियां चबा लीं। शोर सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे पति के साथ भी विजया ने मारपीट की।’ महिला ने शिवाजी नगर थाने में अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। (Maharashtra News)
Read Also :