Nita Ambani ने 4 मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों फोन कर कही ये बातें

img

मुंबई, 11 अप्रैल। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस आईपीएल 2022 से बाहर होने की कगार पर पहुंच चुकी है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम चार में से चार मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में चेन्नई के बाद नीचे से दूसरे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से मिली सात विकेट की हार के बाद टीम की मालकीन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने फोन लगाकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया है।

Nita Ambani calls to mumbai indian players

मुंबई इंडियंस के सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर किया गया है, जहां नीता अंबानी (Nita Ambani) ड्रेसिंग रूम में बैठे खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का मनोबल बढ़ा रहीं हैं। नीता कहती हैं, ‘मुझे आप सभी पर पूरा भरोसा है। और यकीन है कि हम आगे बढ़ना हैं। अब हम केवल आगे और ऊपर जाने वाले हैं। हमें यह विश्वास करना है कि हम जीतने जा रहे हैं।’

नीता (Nita Ambani)आगे कहतीं हैं, ‘हम पहले भी कई बार इस तरह के हालातों से गुजर चुके हैं, लेकिन हम गिरने के बाद फिर उठते हैं और आगे बढ़ते हैं। हमने ऐसी ही बाधाओं को पारकर कप भी जीता है। आप एक-दूसरे का साथ दें, तब हम इस पर विजय प्राप्त करने वाले हैं। तब तक जो कुछ भी आप चाहते हैं, उसके लिए आप सभी को मेरा पूरा सपोर्ट है। कृपया एक-दूसरे और खुद पर विश्वास बनाए रखें। मुंबई इंडियंस हमेशा आपका समर्थन करने के लिए है।’

इससे पहले टीम के क्रिकेट निदेशक और 2011 विश्व विजेता गेंदबाज जहीर खान ने कहा था कि टीम सिर्फ एक जीत दूर है। पहली जीत दर्ज करते ही अभियान पटरी पर वापस आ जाएगा। जहीर हालांकि इस बात से वाकिफ हैं कि लगातार हार से खिलाड़ियों में खुद को लेकर संदेह हो सकता है। भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा था, ‘अभी 11 लीग मैच और होने हैं। हमें वापसी करनी होगी।

आपने इस टूर्नामेंट में देखा है कि टीमें लगातार हार या जीत रही हैं। यह सिर्फ पहली जीत दर्ज करने की बात है।’ यह पूछने पर कि टीम इस सत्र में क्यों जूझ रही है तो उन्होंने कहा था, ‘आपको मैच के उन क्षण में सतर्क रहना होता है जिसमें मैच का रूख बदल रहा होता है। हम बतौर टीम ऐसा नहीं कर पाये हैं। इसलिए हमें इस पर ध्यान देना होगा। जो चीजें कारगर हो रही है, उन सकारात्मक चीजों पर ध्यान देना होगा और इनसे ही आगे बढ़ना होगा। यह लंबा सत्र है इसलिए हमें बेहतर से बेहतर होना होगा।’

Related News