इस देश की सरकार ने पालतू कुत्तों को मारकर खाने का दिया आदेश, वजह जानकर नागरिकों के उड़ गए होश

img

सियोल॥ नॉर्थ कोरिया (NORTH KORIA) के तानाशाह किम जोंग उन ने एक तथा तुगलकी फरमान जारी करते हुए अपने देश के लोगों से पालतू कुत्तों को मारकर खाने का आदेश दे डाला है। उन्होंने कुत्तों को पूंजीवाद के पतन का प्रतीक करार दिया है और उन्हें पकड़ने के लिए कहा है।

बता दें कि वर्तमान में नॉर्थ कोरिया (NORTH KORIA) में खाद्यान्न संकट मुंह बाए खड़ा है और कुत्तों के मालिकों को डर है कि उनके पालतू जानवरों का प्रयोग इस संकट को दूर करने के लिए किया जा सकता है।

इससे पहले जुलाई में किम ने कुत्ते पालने को गैरकानूनी घोषित कर दिया था। नॉर्थ कोरिया (NORTH KORIA) की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अगर अब किसी के घर पर पालतू कुत्ते पाए गए, तो ये माना जाएगा कि उसका झुकाव पूंजीवादी विचारधारा की ओर है।

kim jong

किम जोंग के आदेश को अमली जामा पहनाने के लिए नॉर्थ कोरिया (NORTH KORIA) के प्रशासन ने ऐसे घरों की पहचान की है जहां पालतू कुत्ते हैं। अब सरकार इन लोगों को अपने पालतू जानवर देने पर मजबूर कर राह है, और ऐसा न करने पर जबर्दस्ती की जा रही है।

Related News