
दिवाली को मद्देनजर रखते हुए नॉर्थ रेलवे ने कुछ और फेस्टिवल स्पेशल रेलगाड़ियों (Indian Railway Info) की घोषणा की है। उत्तर रेलवे की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्रा करने वालों की सुविधा के लिए रेलवे नई दिल्ली-गया हजरत निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस, यशवंतपुर-चंडीगढ़ और कोटा-दानापुर के बीच त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों का संचालन करने वाली है।
ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें पूरी तरह आरक्षित यानी फुली रिजर्व्ड ट्रेन हैं। इससे पहले उत्तर रेलवे अलग-अलग रूट्स पर 28 त्योहार स्पेशल रेलगाड़ियों की घोषणा कर चुकी है। नई घोषित ट्रेन और उनके टाइम टेबल की डिटेल इस तरह है-
ट्रेन संख्या 01678/01677 नई दिल्ली-गया-नई दिल्ली सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल
नई दिल्ली–गया के मध्य त्योहार खास रेलगाड़ी हफ्ते में 2 दिन चलेगी। ट्रेन संख्या 01678 नई दिल्ली–गया सप्ताह में सुपरफास्ट त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 25.10.2021 से 19.11.2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को चलेगी। ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 08.10 बजे निकलेगी और अगले दिन मध्यरात्रि 00.30 बजे गया पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 01677 गया-नई दिल्ली त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.10.2021 से 20.11.2021 तक हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी। (Indian Railway Info)
रेलगाड़ी सवेरे 07.00 बजे निकलेगी और उसी दिन रात्रि 11.35 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी गाजियाबाद, कानपुर, प्रयागराज जं0, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, भाबुआ रोड, सासाराम और डेहरी-ऑन-सोन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। (Indian Railway Info)
रेलगाड़ी नंबर 09189/09190 बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस ए.सी. सुपर फास्ट त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी
बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन के बीच त्योहार स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। रेलगाड़ी नंबर 09189 बान्द्रा टर्मिनस-हजरत निजामुद्दीन ए.सी. सुपर फास्ट त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 27.10.2021 से 28.11.2021 तक हर रविवार और बुधवार को चलेगी। ट्रेन बान्द्रा टर्मिनस से शाम 05.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.15 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी।
वापसी दिशा में रेलगाड़ी नंबर 09190 हजरत निजामुद्दीन-बान्द्रा टर्मिनस ए.सी. सुपर फास्ट त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.10.2021 से 29.11.2021 तक हर सोमवार और गुरुवार को चलेगी। रेलगाड़ी शाम 04.30 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 09.15 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी।मार्ग में यह स्पेशल रेलगाड़ी सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, और मथुरा जं0 स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। (Indian Railway Info)
रेलगाड़ी नंबर 06239/06240 यशवंतपुर-चंडीगढ़-यशवंतपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी
यशवंतपुर-चंडीगढ़ के बीच त्योहार स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में 2 दिन चलेगी। रेलगाड़ी नंबर 06239 यशवंतपुर-चंडीगढ़ सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.11.2021 से आगामी सूचना तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को चलेगी। ट्रेन यशवंतपुर से दोपहर 01.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन दोपहर 03.50 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। (Indian Railway Info)
वापसी दिशा में रेलगाड़ी नंबर 06240 चंडीगढ़-यशवंतपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.11.2021 से आगामी सूचना तक हर मंगलवार और शनिवार को चलेगी। रेलगाड़ी चंडीगढ़ से तड़के 03.35 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 06.05 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी। मार्ग में ये खास रेलगाड़ी तुमकुर, आरिसकेरे, दावणगेरे, हुबली,धारवाड,बेलगांव, मिराज, पुणे जं0, मनमाड जं0, भुसावल, भोपाल, झांसी, हजरत निजामुद्दीन, नई दिल्ली, पानीपत और अम्बाला छावनी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। (Indian Railway Info)
रेलगाड़ी नंबर 09817/09818 कोटा जं0-दानापुर-कोटा जं0 त्योहार स्पेशल (Indian Railway Info)
रेलगाड़ी नंबर 09817 कोटा जं0-दानापुर स्पेशल दिनांक 02.11.2021, 05.11.2021 और 11.11.2021 को कोटा से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन दोपहर 03.30 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी दिशा में रेलगाड़ी नंबर 09818 दानापुर-कोटा त्योहार स्पेशल दिनांक 03.11.2021, 06.11.2021 और 12.11.2021 को दानापुर से शाम 05.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 07.30 बजे कोटा पहुंचेगी। ( Indian Railway Info)
मार्ग में ये स्पेशल रेलगाड़ी गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड, इटावा, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, जंघई, वाराणसी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, बक्सर और आरा स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी। (Indian Railway Info)
कोरोना के बाद इस देश में बाज़ार से फैली एक भयंकर रहस्यमयी बीमारी, अबतक हुई इतने लोगों की मौत
--Advertisement--