रोहित-धवन नहीं, इन 2 बल्लेबाजों की जोड़ी है सबसे खतरनाक, देखें रिकॉर्ड

img

पचास ओवर के मैच में जब भी सफलता ओपनिंग जोड़ी की बात होती है तो तेंदुलकर-गांगुली, सचिन-सहवाग, हेंस-ग्रीनिज, गिलक्रिस्ट-हेडन सबसे पहले याद आते हैं। किंतु यह तो इतिहास की बात है। मौजूदा क्रिकेट में ओपनिंग जोड़ी का जिक्र होने पर रोहित शर्मा-शिखर धवन और डेविड वॉर्नर-एरॉन फिंच पहले याद आते हैं।

rohit and shikhar dhawan

मौजूदा क्रिकेट में ही एक ऐसी जोड़ी है, जिसने अभी तक पचास मैच में भी साथ ओपनिंग नहीं की है, किंतु वो रोहित-धवन और वॉर्नर-फिंच से भी खतरनाक है। हम बात कर रहे हैं जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय की जोड़ी की। ये जोड़ी 12 बार शतकीय ओपनिंग साझेदारी कर चुकी है, जो 2015 के बाद सबसे ज्यादा है।

बेयरस्टो तथा जेसन रॉय की जोड़ी ने इंडिया के विरूद्ध मंगलवार को पहले वनडे मैच में 135 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। उन्होंने इस पार्टनरशिप के दौरान सिर्फ 11.3 ओवर में ही 100 रन जोड़ लिए थे। उनकी इस पार्टनरशिप के कारण ही इंडिया का मजबूत स्कोर (317/5) भी छोटा लगने लगा। बेयरस्टो और रॉय की ये जोड़ी प्रसिद्ध कृष्णा ने तोड़ी। उन्होंने जेसन रॉय को प्वाइंट पर सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया।

वनडे में बेयरस्टो तथा रॉय की बेस्ट ओपनिंग जोड़ी है। दोनों को ओपनिंग करते हुए अभी 4 वर्ष ही हुए हैं। इस छोटे से दौर में इन दोनों ने बतौर ओपनर वो रुतबा हासिल कर लिया है, जो दिग्गजों को हासिल है। एक जनवरी 2015 से बाद की बात करें तो केवल रोहित-धवन और वॉर्नर-फिंच की ओपनिंग जोड़ी ही बेयरस्टो-रॉय से ज्यादा रन सकी है। किंतु अगर औसत, तेजी से रन बनाने और शतकीय साझेदारी की बात करें तो इंग्लिश जोड़ी रोहित-धवन और वॉर्नर-फिंच से आगे निकल जाती है।

Related News