अब होगी किसानों की तरक्की और उन्नति, सीएम योगी ने कर दिया ये काम

img

उत्तरा प्रदेश॥ जनपद गोंडा में कटरा के मैजापुर चीनी मिल में 450 करोड़ के एथनॉल प्लांट के उद्घाटन के मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बीजेपी गर्वमेंट में विकास और सबकी खुशहाली के कार्य होते हैं। पिछली सरकार के दौरान दहशतगर्दों पर दर्ज मुकदमे वापस होते थे। अन्नदाताओं का उत्पीड़न होता था।

cm yogi in gonda

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अब गरीबों को फ्री में आवास, शौचालय, गैस, बिजली कनेक्शन और राशन दिया जा रहा है। अखिलेश की सरकार में गरीबों का राशन सैफई चला जाता था। भूख से लोगों की मृत्यु होती थी और किसान को फसल का सही दाम नहीं मिलता था, तो अन्नदाता आत्महत्या कर रहे थे। मगर अब ऐसा नहीं होता।

होगी किसानों की उन्नति

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसान, गन्ना के साथ पेट्रोल और डीजल भी उत्पन्न करेंगे। पहले डीजल और पेट्रोल के लिए पैसे विदेश जाते थे, मगर अब वो पैसे अन्नदातों की जेब में जाएंगे। एथनॉल प्लांट से किसानों को उन्नति होगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

योगी ने कहा कि बीजेपी सरकार किसानों की तरक्की और बगैर पक्षपात के सभी की खुशहाली का काम करती है। ये पहले भी हो सकता था, लेकिन सन् 2017 के पहले पर्व और त्योहार पर दंगे होते थे। अब पर्व और त्योहारों पर शांति है, दहशतगर्दों को उनके घर में घुसकर ढेर किया गया है।

Related News