अब चीन की बढ़ेगी मुश्किलें, भारत ने लिया ये चौंकाने वाला फैसला

img

हिंदुस्तान की सीमाओं पर मजबूत सड़क कनेक्शन जोड़ने के क्रम में मोदी सरकार ब्रह्मपुत्र नदी पर राष्ट्र का सबसे लंबा सड़क पुल बनाने जा रही है। असम-मेघालय को जोड़ने वाले पुल की लंबाई 18 किलोमीटर से ज्यादा है। इससे चीन व बंगलादेश सीमा तक पहुंचने के लिए नया सड़क मार्ग उपलब्ध होगी। बता दें कि चीन की मुश्किलें बड़ी जा रही हैं।

india china

खबर के मुताबिक सामरिक व सामाजिक दृष्टि से अहम इस पुल के निर्माण सैन्य वाहन, रसद व व्यवसायिक वाहनों का आवागमन समुगम-तेज होगा। वहीं, पूर्वोत्तर प्रदेशों में आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी। सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रायल के एक आला अफसर ने बताया कि इस सप्ताह बुनियादी ढांच निर्माण कंपनी को असम के धुबरी से मेघायल के फुलवारी के बीच (एनएच संख्या 127 बी) ब्रह्मपुत्र नदी पर रोड पुल बनाने का ठेका दिया गया है।

नए साल में पुल निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा और इसको 2026-27 तक पूरा करने का टारगेट है। इसके निर्माण पर तकरीबन पांच हजार करोड़ रुपये खर्च आएगा। इस स्कीम में 12.62 किलोमीटर लंबा पुल, धुबरी छोर पर 3.5 किलोमीटर व फुलवारी की ओर 2.2 किलमीटर की अप्रोच रोड बनाई जाएंगी।

Related News