अब होगा बवाल! राहुल गांधी ने पेश की 403 मृतक किसानों की लिस्ट, सरकार के सामने रखी ये मांग

img

देश की राजनीति एक बार फिर से गरमा सकती है। क्योंकि कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने 403 मृतक किसानों की लिस्ट पेश की है और सरकार के सामने बड़ी मांग रख दी है।

Twitter - Rahul Gandhi

गांधी का कहना है कि सरकार चाहे तो इस सूची के मुताबिक पर पीड़ित परिजनों को मुआवजा दे सकती है। सरकार से कुछ दिन पहले सदन में किसान विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए लोगों की संख्या के बारे में प्रश्न पूछा गया था। तब सरकार ने इस तरह के किसी रिकॉर्ड की सूचना होने से मना किया था। इसके बाद कांग्रेस ने इस दिशा में कार्य किया। अब पंजाब में कांग्रेस की चन्नी सरकार के पास 403 मृतक अन्नदाताओं के नाम हैं।

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि चन्नी सरकार ने आंदोलन में मारे गए 403 किसानों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये का मुआवजा दिया है। इसके साथ ही 152 लोगों को नौकरी दी और बाकी परिजनों को भी देने वाले हैं।

राहुल गांधी ने की ये मांग

कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल ने इल्जाम लगाया कि मेरा कहना है कि दो तीन उद्योगपति हैं, जो प्रधानमंत्री के दोस्त हैं। उनके लिए ये कुछ भी कर देते हैं। जब अन्नदातओं को आवश्यकता होती है, तब ये कहते हैं कि ये लोग तो है ही नहीं। हम किसानो की मांगों का समर्थन करते हैं। ये मिनिमम सम्मान की बात है। प्रधानमंत्री के गलत कानून की वजह से 700 लोग मारे गए। उन्हें इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी।

Related News