बिहार में अब कोरोना नियमों को तोड़ने वालों की खैर नहीं, सरकार ने लगाई ये पाबंदियां

img

बिहार में मुख्य रूप से राजधानी पटना में कोविड मरीजों की बढ़ती संख्या से चिंतित प्रशासन अब सख्त होने के मूड में आ गया है। इसके अलावा जांच की संख्या बढ़ाने पर भी बहुत ज्यादा ही जोर दिया जा रहा है। परीक्षण से संबंधित डाटा रोजाना पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

corona positive

कोविड नियमों का पालन नहीं करने वालों पर भी सख्ती बरतने के के आदेश जारी किए गए हैं। राज्य की राजधानी पटना में कोरोना पीड़ितों की संख्या में तेज से वृद्धि नजर आ रही है।

पटना के डीएम ने कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। पटना में सोमवार को तीन लोगों को कोविड संक्रमित पाए जाने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 61 हो गई है।

कोविड की गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए पांच धावा दलों का गठन किया गया है। यह दल भीड़-भाड़ क्षेत्रों पर विशेष नजर रखेगा। इसके अलावा, यात्री बसों में भी किसी भी यात्री को खड़ा होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगाई गई है। यात्री के खड़ा होकर यात्रा करते पकडे जाने पर बस ड्राइवर पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा।

 

Related News