img

सीहोर जिले के थाना पुलिस ने कैसे हत्या के मामले का खुलासा किया। इसमें एक भाई ने ही भाई को मारने की सुपारी दी थी, लेकिन हत्यारों ने बाहर सोए भाई के लड़के को ही मार डाला। हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी बुदनी शशांक गुर्जर ने बताया कि रेहटी थाना पुलिस को फरियादिया रानू बाई पति नरेंद्र मंडलोई, भिलाला उम्र 45 वर्ष निवासी गांव खनपुरा ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनका बेटा रोशन मंडलोई घर के बाहर रात में पलंग पर सो रहा था।

इस दौरान तेज गोली चलने की आवाज आई। इसके बाद जब परिजन घर से बाहर निकले तो एक मोटरसाइकिल पर तीन लड़के तेजी से भागते नजर आए। रोशन मंडलोई के सिर में से खून भी निकल रहा था। इसके बाद पड़ोसियों की मदद से रोशन मंडलोई को लेकर अस्पताल पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने रोशन मंडलोई को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया हत्या को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा दिए गए निर्देश के बाद थाना प्रभारी राजेश कहार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने इस मामले में हर पहलू पर जांच की। जांच पड़ताल के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंची। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि नरसिंह पिता किशन मंडलोई निवासी खनपुरा सेमरी ने अपने भाई नरेंद्र मंडलोई को मारने के लिए बीस हजार रुपए की सुपारी दी थी।

पुलिस ने आरोपी नारायण पिता रामू केवट निवासी अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज, अभिषेक पिता राकेश केवट निवासी अर्जुन नगर औबेदुल्लागंज सहित एक अन्य बाल अपराधी को भी अरेस्ट किया। पुलिस ने घटना में जप्त मोटरसाइकिल और देसी कट्टा भी जब्त किया।

--Advertisement--