देवघर में कोरोना पोजिटिव मरीजों की संख्या हुई…

img

देवघर, 01 अगस्त। देवघर में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, जिले में अबतक इसकी संख्या 305 तक पहुंच गई है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 171 हो गई है।

corona update

देवघर के सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार की मानें तो शुक्रवार की देर रात तक देवघर जिले में 119 कोरोना पॉजिटिव एक ही दिन में पाए गए हैं। सिविल सर्जन के मुताबिक 122 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं ।

जबकि देर रात तक 6726 सैंपल जिले से कलेक्ट हो चुके हैं। देवघर के कोविड-19 अस्पताल मां ललिता में आज एक पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। जबकि इसी महिला की एक अटेंडेंट युवती ने अपने कलाई काट ली है । सिविल सर्जन के मुताबिक युवती मानसिक रूप से बीमार है।

वहीं देवघर एसडीओ विशाल सागर ने बताया है कि इन दिनों करोना टेस्टिंग की रफ्तार काफी बढ़ाई गई है । जिसके कारण मामले बढ़ रहे हैं । एसडीओ ने कहा है कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। देवघर में देर रात तक 119 के सामने आए हैं जिसमें देवघर शहरी क्षेत्र से 48 और जसीडीह से 5 देवीपुर से 24 ,मधुपुर से 18 सारठ से 5 पालाजोरी से 9 और मोहनपुर से 9 केस सामने आए हैं ।

Related News