img

इसराइल हमास युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के मिसाइल अटैक से शुरू हुई ये जंग हर दिन और भी घातक होती जा रही है। बीते कुछ दिनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि यह युद्ध जल्द खत्म हो सकता है। ऐसी जानकारी थी कि इसराइल और हमास दोनों सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। मगर अब एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिससे ये स्पष्ट हो गया है कि नेतन्याहू हमास को जड़ से खत्म करके ही राहत की सांस लेंगे।

दरअसल हाल ही में गाजा में युद्धविराम के प्रयासों के बीच इजराइल फौज गाजा पट्टी में हमास और लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों को तबाह करने में जुटी है। बुधवार को आईडीएफ के जवानों ने गाजा पट्टी में जबरदस्त हवाई हमले किए। इस हमले में हमास के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया। गाजा के बाद इजरायली सेना ने लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों को भी निशाना बनाया। इस हमले में हिजबुल्ला के कई सैन्य ठिकाने तबाह हो गए।

आईडीएफ के इन हमलों से युद्ध की चिंगारी एक बार फिर भड़क गई है। इजरायली हमलों के जवाब में लेबनान की तरफ से भी रॉकेट दागे गए। कई रॉकेट लेबनान के पास उत्तरी इजरायल में गिरे तो कई रॉकेट को इजरायली सेना ने तबाह कर दिया। इन हमलों से गाजा में हालात और भी खराब हो गए हैं।

आपको बता दें कि इस युद्ध से जनजीवन को भारी नुकसान हो रहा है। रोजाना सैकड़ों मौतें हो रही हैं। मिसाइल रॉकेट के हमलों से बेहाल गाजा पट्टी में अब खाने की भी कमी होने लगी है। गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक हाल ही में गाजा में खाना पानी न मिलने से 15 बच्चों की मौत हो गई। सबसे सुरक्षित इलाका राफा भी इन दिनों भुखमरी से जूझ रहा है। लोग खाने के लिए दर दर भटक रहे हैं। आलम यह है कि अब लोग गोली से कम और खाने की कमी से ज्यादा मर रहे हैं। 

--Advertisement--