उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच सीएम योगी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को एक सख्त निर्देश जारी किया है। यूपी में भीषण गर्मी के बीच शट्डाउन लेकर पवर मेंटिनेंस करा रहे तमाम अधिकारियों को योगी ने फटकार लगाई है।
योगी ने कहा है कि बिना चीफ इंजिनियर के आदेश के किसी भी हालत में शट्डाउन ना लिया जाए। इसके अलावा इस बात के भी निर्देश दिए गए हैं कि 22 जून तक कोई भी अघोषित विद्युत कटौती ना की जाए।
योगी के निर्देश के बाद पवर कॉर्पोरेश इनके एमडी देवराज की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में हो रही भीषण कटौती और गर्मी के प्रकोप के बीच जहाँ आम आदमी परेशान है वहीं सीएम योगी ने इसकी जानकारी लेने के बाद अगर कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को थोड़ी सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए हैं।
सीएम योगी ने अपने आदेश में साफ तौर पर कहा है कि विकास के काम के लिए किसी भी सरकारी विभाग को शट्डाउन नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने अपने आदेश में ये भी कहा है कि हर हाल में बिजली कटौती को रोका जाए क्योंकि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है और इस से लोग परेशान हैं।
_1788485417_100x75.jpg)
_1886334847_100x75.png)
_453988254_100x75.png)
_1840586315_100x75.png)
_486804562_100x75.png)