फैंस हो तो ऐसे, योगी के जन्मदिवस पर कहीं उड़े केसरिया गुब्बारे तो कहीं हुए राशन का वितरण

img

गाजियाबाद॥ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी का जन्मदिन शनिवार को उनके प्रशंसकों ने अपने-अपने तरीके से मनाया। किसी ने हवा में केसरिया रंग के गुब्बारे उड़ाए तो किसी ने जरूरतमंदों को राशन का वितरण किया।

cm yogi

हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट व परमार्थ समिति ने योगी आदित्यनाथ का प्राकट्य दिवस पर केसरिया गुब्बारों को धरती से आसमान के लिए उड़ाया। परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल हनुमान मंगलमय परिवार ट्रस्ट के संस्थापक बी.के.शर्मा हनुमान ने ठंडा शरबत व भंडारा कर अपनी खुशी का इजहार किया है।

अग्रवाल ने कहा कि गुब्बारों को उड़ाने का मकसद यह है कि आप अपने कर्म क्षेत्र में अनवरत सफलताओं, लक्ष्यों व ऊंचाइयों को प्राप्त करते रहें। जगत नियंता परमात्मा गोरखनाथ महाराज, हनुमान जी हर क्षण मंगल करें। वैश्विक कोरोना महामारी जैसे भयंकर बीमारी जल्द से जल्द नष्ट हो, उत्तर प्रदेश उन्नति की दिशा में आगे बढ़े।

महापौर आशा शर्मा ने मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर जरूरतमंद लोगों को राशन का वितरण किया तथा कोरोनावायरस से बचने के लिए लोगों को जागरुक किया। महापौर शर्मा ने अपने घर के बाहर ही जरूरतमंद लोगों को सूखाराशन, मास्क, दवाइयां एवं सेनिटाइजर वितरण किया, ताकि वह अपने परिजनों का लालन पालन अच्छे से कर सकें।

Related News