शादी के 15 दिन बाद ही पति ने की ऐसी हरकत, फिर लड़की ऐसे बन गई IAS

img

शादी एक ऐसा बंधन है जिसमे दोनों एक दूसरे का ज़िन्दगी भर साथ निभाने की कसम खाते हैं. वहीँ शादी में एक स्त्री का जीवन जिंदगी भर अपने पति के इर्द- गिर्द तो नहीं घूम सकता. उसका भी हक है अपने सपने पूरे करने का. ऐसा कहना है कोमल गणात्रा का, जिन्होंने अपने दम पर यूपीएससी की परीक्षा पास की है.

कोमल के लिए ये परीक्षा पास करना आसान नहीं था, कई कठिनाइयों का सामना करने के बाद कोमल IAS बनी है. आइए जानते हैं उनकी कहानी. वहीं कोमल गणात्रा की शादी 26 साल की उम्र में हुई थी. शादी के बाद एक लड़की जो सपने देखती हैं कोमल ने वैसे ही सपने अपने लिए देखे थे, लेकिन जरूरी नहीं हर सपना पूरा हो. शादी के दो हफ्ते बाद पति उन्हें छोड़कर चला गया.

आपको बता दें कि नई नवेली दुल्हन बनी कोमल के पति ने उन्हें न्यूजीलैंड के लिए छोड़ दिया था. जिसके बाद वह कभी वापस नहीं आए. बता दें, उनकी शादी एक NRI से हुई थी. पति के छोड़कर चले जाने पर कोई भी इंसान टूट जाता है, लेकिन कोमल ने हिम्मत नहीं हारी. जिसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी.

इसके बाद कोमल ने एक इंटरव्यू में कहा ‘ हम सोचते हैं कि शादी हमें परिपूर्ण बनाती है’. मैं भी ऐसा ही सोचती थी, जब तक मेरी शादी नहीं हुई थी. पति के छोड़कर चले जाने के बाद मुझे समझ आ गया था कि जीवन में एक लड़की के लिए शादी ही सबकुछ नहीं है. उसका जीवन इससे भी आगे हैं. वहीं कोमल ने यूपीएससी की तैयारी करने के बारे में सोचा. वो जान चुकी थी एक लड़की के लिए करियर सबसे ज्यादा जरूरी है.

आपको बता दें कि कोमल ने पूरी शिद्दत से परीक्षा की तैयारी की और सफल रही. वर्तमान में वह रक्षा मंत्रलालय में एडमिनिस्‍ट्रेट‍िव ऑफिसर की हैसियत से काम कर रही हैं. इसके बाद उनकी हर जगह तारीफ होती है.

अलीगढ़: CAA को लेकर मचे बवाल से दहशत में लोग, मकानों पर दिखने लगे ऐसे पोस्टर

Related News