चीन में फैले वायरस का प्रकोप बढ़ना शुरू, अब इन देशो में दी दस्तक, भारत को भी खतरा

img

चीन में फैले वायरस को लेकर अब दुनियाभर में चर्चा शुरू हो गई है, जिसके बाद चीन के पडोसी देश इससे निपटने की तैयारी में जुट गए है, इसकी वजह ये भी है कि ये वायरस तेज़ी से फैलते जा रहा है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार अब ये चीन से बढ़कर नेपाल तक पहुंच गया है. इस वायरस का नाम कोरोना है, जो तेज़ी से एशिया में फ़ैल रहा है.

आपको बता दें कि नेपाल के एक छात्र में कोरोना की तस्दीक के बाद देश में स्वास्थ्य महकमे के कान खड़े हो गए हैं। चिकित्सा-शिक्षा एवं चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। वहीं इस वायरस के फैलने की शुरुआत चीन से हुई है। चीन के हुवेई प्रांत के वुहान शहर में इसका सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है।

वहीं चीन के साथ ही जापान, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया में कोरोना वायरस के मरीजों की तस्दीक हुई है। ताजा मामला नेपाल में सामने आया है। बताया जा रहा है कि चीन के वुहाना में शोध कर रहे एक नेपाली छात्र में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। यह छात्र पांच जनवरी को ही नेपाल लौटा था। काठमांडू शुक्रराज ट्रॉपिकल हास्पिटल में छात्र का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने कोरोना की तस्दीक की है।

चीन में फैले कोरोना के खतरे की जद में उत्तर प्रदेश का पूर्वांचल हिस्सा भी है। यहां से बड़ी तादाद में लोग नेपाल और थाईलैंड जाते हैं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ. अमरेश सिंह ने बताया कि यह वायरस तेजी से संक्रमण फैला रहा है। सबसे ज्यादा असर चीन के वुहान शहर में देखने को मिला है। वायरस जानलेवा भी है। डब्ल्यूएचओ ने कोरोना के लक्षणों के बारे में चेतावनी जारी की है।

शाहीन बाग़ में CAA और NPR को लेकर चल रहे प्रदर्शन को लेकर पहली बार बोले मोदी, कहा…

Related News