सिर्फ भक्तों को जवाब देंगे या सांसद को भी, POLICE पर ओवैसी की कटाक्ष

img

नई दिल्ली॥ हैरदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना की साइबराबाद POLICE पर कटाक्ष किया है। अमेरिकी कंपनियों में ‘जिहादी’ को लेकर किए गए विवादित ट्वीट का जवाब देते हुए ओवैसी ने दिशा के आरोपियों के साथ हुए एनकाउंटर का भी उल्लेख किया।

साथ ही कहा कि POLICE सिर्फ भक्तों को जवाब देगी या सांसद को भी देगी? दरअसल, एक शख्स ने साइबराबाद POLICE से ट्विटर पर पूछा, ‘हैदराबाद में अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनियों के लिए कई जिहादी कार्य करते हैं? ईरान ने अमेरिकी संपत्तियों को तबाह करने की धमकी दी है। क्या आपने इन शांतिदूतों का बैकग्राउंड चेक या रिस्क असेसमेंट किया? POLICE कोई फ्रिक नहीं है?

इस पर साइ़ब़़राबाद POLICE कमिश्नर के ट्विटर हैंडल से कहा गया, ‘हां सर…हमारे पास एडवांस खुफिया तंत्र है और हमारी टीमें 24 घंटे काम कर रहे हैं। हमें सचेत करने के लिए धन्यवाद। यदि आपको कुछ भी संदिग्ध लगता है तो कृपया हमें अपडेट रखें।’

साइबराबाद POLICE के इस ट्वीट पर हैरदराबाद से सांसद ओवैसी ने तंज कसते हुए कहा, ‘कमिश्नर सर आप कहते हैं ‘यस सर’ कृपया बताएं कि सॉफ्टवेयर कंपनियों में ऐसे कितने जिहादी काम कर रहे हैं, इसका एक नंबर दें। अगर आप नहीं बता सकते तो आप स्पष्ट कीजिए कि आप कहना क्या चाहते थे। क्या आप सांसद या केवल भक्त को जवाब देंगे?’

पढ़िए-CAA, NRC पर ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर कड़ा प्रहार, बोलीं- किसी की…

इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए AIMIM ओवैसी ने कहा, ‘कमिश्नर सर आप कुछ भी कीजिए, लेकिन सुबह 5 बजे ‘एनकाउंटर’ के नाम पर कोई हत्या नहीं कीजिएगा। यदि संभव हो तो गिरफ्तार कीजिए और स्वीकार्य थर्ड डिग्री दीजिएगा, लेकिन पेट में गोली मत मारिएगा। आतंक का कोई धर्म नहीं होता है, नाथूराम गोडसे को याद कीजिए।’

Related News