पाकिस्तान हमेशा से भारत के हर कदम पर बौखलाहट दिखाने में पीछे नहीं हटता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. जब एक रिपोर्ट से पकिस्तान को पता चला कि अमेरिका भारत को एक ऐसा सुरक्षा तकनीक देने जा रहा है, जिसके आगे पाकिस्तान घुटने टेकने को मजबूर हो जायेगा। ऐसे में उसकी तिलमिलाहट सामने आने लगी है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अमेरिका द्वारा भारत को एकीकृत वायु-रक्षा प्रणाली बेचने जाने को ‘परेशान करने वाला बताते हुए बृहस्पतिवार (13 फरवरी) को कहा कि यह ‘पहले से अस्थिर क्षेत्र को और अस्थिर’ करेगा। अमेरिका ने एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली को भारत को 1.9 अरब डॉलर में बेचे जाने को मंजूरी दे दी।
गौरतलब है कि इससे भारत को सशस्त्र बलों का आधुनिकीकरण करने और हवाई हमलों से उत्पन्न खतरों का मुकाबला करने के लिए अपनी मौजूदा वायु रक्षा संरचना का विस्तार करने में मदद मिलेगी। विदेश दफ्तर की प्रवक्ता आइशा फारूकी ने यहां साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में पत्रकारों से कहा कि पाकिस्तान ने अमेरिकी रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी द्वारा जारी किए गए अग्रिम नोटिस को देखा जो भारत को एकीकृत वायु रक्षा प्रणाली बेचे जाने के विदेश विभाग की विदेशी सैन्य बिक्री की मंजूरी को अधिसूचित करता है।
आइशा ने आगे कहा, “इस वक्त भारत को ऐसे अत्याधुनिक हथियारों की बिक्री खासकर परेशान करने वाली है, क्योंकि यह पहले से ही अस्थिर क्षेत्र को और अस्थिर कर देगा। अमेरिका का यह फैसला दक्षिण एशिया में सामरिक संतुलन को बिगाड़ देगा और इससे पाकिस्तान और क्षेत्र के लिए गंभीर सुरक्षा निहितार्थ होंगे।”
बता दें कि उन्होंने कहा, “अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के खिलाफ भारत की आक्रामक नीति और भारतीय राजनीतिक और सैन्य नेताओं के धमकी भरे बयानों से पूरी तरह से अवगत है। दक्षिण एशिया हथियारों की दौड़ और टकराव का खतरा नहीं उठा सकता है। इसलिए क्षेत्र को और अस्थिर होने से रोकने का दायित्व अंतरराष्ट्रीय समुदाय पर है।”
Corona Virus से जान बचाने के लिए अब इस जानवर को खा रहे चाइना के लोग, कहीं खड़ी ना हो जाए नई मुसीबत
--Advertisement--