पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत, मिली जून तक मोहलत

img

पाकिस्तान को दहशतगर्दों को धन मुहैया कराने के आरोप में अंतरराष्ट्रीय संस्था FATF की काली सूची से बचने के लिए जून महीने तक की मोहलत मिल गयी है। जो पाकिस्तान के लिए राहत साबित हो रही है।

imran khan

पेरिस स्थित फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) की बैठक में गुरुवार को पाकिस्तान से कहा गया कि आतंकवादियों को धन मुहैया नहीं कराने की दिशा में ठोस कदम उठाये। पाकिस्तान इस समय FATF की ग्रे सूची में है तथा उसपर काली सूची में डाले जाने का ख़तरा मंडरा रहा है।

पाकिस्तान को दूसरी बार वक्त की मोहलत दी गई है। इसके पहले उसे फरवरी माह तक कदम उठाने की छूट दी गयी थी। FATF के अध्यक्ष मारकस प्लेयर ने कहा कि पाकिस्तान ने 27 में से 23 बिंदुओं पर कार्रवाई की है लेकिन उसकी ओर से आतंकवादियों को धन मुहैया कराने का मामला बरकरार है।

FATF की बैठक में चीन, टर्की और मलेशिया ने पाकिस्तान की हिमायत की जबकि भारत ने उसे काली सूची में डाले जाने पर जोर दिया।

 

Related News