हिंदुस्तान के खिलाफ पाकिस्तान ने किया था इस हथियार का इस्तेमाल, अचानक अमेरिका ने किया ऐसा ऐलान कि…

img

नई दिल्ली॥ अमेरिका ने पाकिस्तान को F-16 के गलत प्रयोग को लेकर लताड़ लगाई है। पाकिस्तान ने फरवरी में इंडियन एयर फोर्स की तरफ से किए गए बालाकोट हवाई हमले के जवाब में F-16 प्लेन का इस्तेमाल किया था। अब अमेरिका ने इसको लेकर पाक को फटकार लगाई है। हालांकि, अमेरिका ने सीधे तौर पर अपनी रिपोर्ट में बालाकोट हवाई हमले का नाम नहीं लिया है।

एक मशहूर अमेरिकी वेबसाइट ने इसको लेकर खुलासा किया है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने अगस्त में पाकिस्तानी वायुसेना प्रमुख को एक पत्र भेजकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। बताया जा रहा है कि अपनी पांचवी पीढ़ी की F-16 को हिंदुस्तान के MIG 21 बाइसन द्वारा मार गिराए जाने को लेकर अमेरिका काफी खफा है और पाकिस्तान से उसने अपनी यही नाराजगी जाहिर की है।

मीडिया वेबसाइट ने कुछ आधिकारिक दस्तावेजों का हवाला देते हुए इस बारे में सूचना दी। अमेरिका ने F16 फाइटर जेट्स के दुरुपयोग करने और इसके चलते पाकिस्तान के साथ अमेरिका की सुरक्षा को भी खतरे में डालने का आरोप लगाया है। पत्र में अमेरिका ने पाकि़स्तान को खूब खरी-खोटी सुनाई है।

रिपोर्ट के अनुसार, तत्कालीन अमेरिकी अस्त्र नियंत्रण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के अंडर-अण्डर सेक्रेटरी एंड्रिया थॉम्पसन ने अगस्त में पाकिस्तान के एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान को पत्र लिखा था। पत्र में सीधे तौर पर कहा गया कि पाकिस्तान ने F-16 हिंदुस्तान के विरूद्ध उपयोग कर इस जेट को बेचने के दौरान तय किए गए नियमों का उल्लंघन किया है।

पढ़िए-प्याज के बाद दालों से महंगाई कम करने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, जल्द कम होंगी कीमतें

Related News