पाकिस्तान को गरीब से अमीर करेगा विश्व बैंक, अब करेगा इतने करोड़ डॉलर की मदद

img

नई दिल्ली॥ सारी दुनिया CORONA VIRUS से जूझ रहे पाकिस्तान को इस वायरस से लड़ने और इसके कारण देश में पड़े सामाजिक व आर्थिक प्रभाव को संतुलित करने के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और वर्ल्ड बैंक ने 58.8 करोड डॉलर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।

खबर के मुताबिक, योजना आयोग ने कोविड-19 से लड़ने के लिए पाकिस्तान को दो ऋण देने वाली एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के बाद ये घोषणा की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, वर्ल्डबैंक कोविड-19 आपात प्रतिक्रिया के लिए और इसके साथ जुड़े सामाजिक-आर्थिक व्यवधान को दूर करने के लिए पाकिस्तान को 23.8 करोड डॉलर और एडीबी 35 करोड डॉलर प्रदान करेगा।

मीटिंग में “पाकिस्तान राष्ट्रीय आपातकालीन तैयारी एवं कोविड-19 के लिए प्रतिक्रिया योजना” को भी आज्ञा दी गई। पाकिस्तान में CORONA VIRUS का प्रसार निरंतर बढ़ रहा है। यहां शुक्रवार तक संक्रमण की वजह से 2 लोग अपनी जान गवां चुके हैं, जबकि संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 453 तक पहुंच गई है। यहां सबसे अधिक प्रभावित सिंध प्रांत हुआ है, जहां देश के सबसे अधिक 245 मामले सामने आए हैं।

पढि़एःCORONA VIRUS के डर से ये देश 10 हजार कैदियों की सजा करेगा माफ!

Related News